चीन की शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे जल्द ही 16 अक्टूबर को लंदन में आयोजित लांचिंग इवेंट के दौरान अपना नया स्मार्टफोन Mate 20 Pro लॉन्च करने जा रही है. फिलहाल तो स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले इस स्मार्टफोन की लाइव तस्वीरें भी सामने आ चुकी है जिससे पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले से लैस हो सकता है. लेकिन इसे पर्दा लॉन्चिंग के बाद ही उठ पाएगा.
FACEBOOK लगातार कर रहा है धोखाधड़ी, अब WHATSAPP ने भी बना लिया है आपसे दूर रहने का मन ?
प्राप्त खबरों के मुताबिक़, यह फोन 6.3-इंच AMOLED डिस्प्ले और 3120 x 1440 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ नॉच डिस्प्ले से लैस होगा जिसमें केवल फ्रंट कैमरा दिया होगा. यह फोन 980 प्रोसेसर एसओसी द्वारा संचालित किया जाएगा. साथ ही जानकारी यह भी मिली है कि स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट को भी सपोर्ट करने में सक्षम है.
Whatsapp पर हो गई है अगर आपसे यह बड़ी गलती, तो चुटकियों में ऐसे हो जाएगी ठीक
अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर भी इसमें होगा. वहीं बात करें इसकी कैमरा के तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. कैमरा विभाग में, इसमें एआई डुअल कैमरा होगा जो एआई-समर्थित सुविधाओं जैसे दृश्य पहचान, चित्र मोड और बहुत कुछ होगा. वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें शानदार सेल्फी कैमरा भी होगा. इसकी बैटरी फिलहाल 4200 एमएएच की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें...
गूगल ने बदला अपना फैसला, क्रिप्टोकरेंसी को बड़ी राहत
विंडोज 10 के लिए MICROSOFT देने जा रही है यह नई सुविधा
सैकड़ों फोन आ जाने के बाद आज भी कायम है XIAOMI के इस फ़ोन की बादशाहत