चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei के स्मार्टफोन के बारे में हाल ही में खुलासा हुआ है, जिसमे पता चला है कि हुवावे कंपनी अपने नए स्मार्टफोन हुवावे Mate 10 पर काम कर रही है, जो कि कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Mate 9 का वेरियंट है.इसके बारे में कुछ जानकारी भी दी गयी है. कंपनी के CEO ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा है कि हुवावे Mate 10 में बेजल लेस फुल डिसप्ले दिए जाने के साथ क्विक चार्जर भी दिया जायेगा. जिसके जल्दी लांच होने के आसार है.
Huawei Mate 10 स्मार्टफोन के बारे में सामने आयी जानकारी के अनुसार इसमें 6-इंच का फुल एक्टिव डिसप्ले 2160×1080पिक्सल स्क्रीन रेजल्यूशन के साथ दी जा सकती है. इसके साथ ही इसमें 10nm HiSilicon Kirin 970 चिपसेट दिया जा सकता है.
पहले सामने आयी खबरों के अनुसार Huawei Mate 10 में 3D सेंसिंग डुअल कैमरा के साथ augmented reality फीचर दिया जा सकता है. वही एक अन्य खबर में इसमें चार कैमरा सेंसर उपलब्ध होने की भी जानकारी दी गयी है.
Galaxy S8 Active के बारे में सामने आयी जानकारी, जल्दी होगा लांच
MOTO के इस स्मार्टफोन की कीमत हुई लीक
Micromax ने अपने Selfie 2 स्मार्टफोन को वेबसाइट पर किया लिस्ट
Pixel 2 और Pixel XL 2 में हेडफोन जैक नहीं होने की आयी जानकारी
अमेरिका को पीछे छोड़ भारत बनने वाला है, दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार