जर्मनी में आयोजित हुए एक इवेंट में Huawei ने अपने नए स्मार्टफोन Mate 30 और Mate 30 Pro को ग्लोबली लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट चीन में भी आधिकारिक तौर पर इन्हें लॉन्च कर दिया है. जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में तुलना में इनकी कीमत काफी कम है. इन फोन्स को Kirin 990 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसे 5G वेरिएंट में उपलब्ध होगा.चीनी मार्केट में Mate 30 और Mate 30 Pro की कीमत पर नजर डालें तो Mate 30 4G को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 6GB रैम + 128GB मॉडल की कीमत CNY 3,999 यानि लगभग 40,000 रुपये है.जबकि 8GB रैम मॉडल की कीमत CNY 4,299 लगभग 43,000 रुपये है. साथ ही Mate 30 5G वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 4,999 करीब 50,000 रु तय की गई है.
आज से भारत में Apple iPhone 11 Series सेल होगी शुरू, ये है खास आफर्स
कंपनी ने अपने आधुनिक स्मार्टफोन Mate 30 Pro के 4G मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 5,799 लगभग 58,000 रुपये और इसके 5G मॉडल की शुरुआती कीमत को चीन में CNY 6,899 करीब 70,000 रु तक तय की हैं. इसके अलावा कंपनी ने अन्य बाजारों की तरह ही चीन में भी Mate 30 RS को नए वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत CNY 12,999 यानि लगभग 1.30 लाख रुपये है.Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro के फीचर्स की बात करें तो ये डिवाइस कंपनी के 'Halo Ring Design' डिजाइन पर आधारित हैं और इनमें Leica optics दिया गया है. वहीं दोनों ही स्मार्टफोन octa-core HiSilicon Kirin 990 प्रोसेसर पर कार्य करता है.
Apple Watch : क्या है लाइव सेविंग फीचर, कैसे करता है काम
अगर बात करें फीचर्स की तो इसमें 1080x2340 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ OLED FullView डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और टेलिफोटो लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का tertiary sensor है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4,200एमएएच की बैटरी मौजूद है. इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ Flex OLED Horizon डिस्प्ले है. जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1176 x 2400 पिक्सल है। यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है. जिसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 40 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का tertiary सेंसर और 3D डेप्थ सेंसिंग सेंसर मौजूद हैं. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच बैटरी उपलब्ध कराया है.
Online Shopping : इन बातों का ध्यान रखकर उठाए अधिक से अधिक डिस्काउंट का लाभ
OnePlus के इस स्मार्टफोन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Android 10 से होगा लैस
भारत में OnePlus TV Q1, Q1 Pro, जानिए अन्य खासियत