Huawei ने MatePad Pro 5G को किया लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स

Huawei ने MatePad Pro 5G को किया लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स
Share:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के रद्द होने के बाद अपने एक इवेंट में कई सारे प्रोडक्ट्स पेश कर दिए हैं. इस इवेंट में हुवावे ने Huawei Mate XS के अलावा अपना नया टैबलेट Huawei MatePad Pro 5G भी  पेश कर दिया है. हुवावे मैटपैड प्रो 5जी का सीधा मुकाबला एपल के आईपैड प्रो से होगा. हुवावे से इस टैबलेट के साथ मैग्नेटिक स्मार्ट कीबोर्ड और स्टाइलस हुवावे एम पेंसिल भी पेश किया गया है. MatePad Pro 5G के अलावा कंपनी ने MateBook X Pro 2020 लैपटॉप भी पेश किया है जिसमें इंटेल के 10वें जेनरेशन का प्रोसेसर भी दिया गया है.  

Huawei MatePad Pro 5G और MateBook X Pro 2020 की कीमत
अगर कीमत की बात करें तो हुवावे मैटपैड प्रो 5जी की कीमत 799 यूरो यानी करीब 62,300 रुपये है. इसका एक वाई-फाई वर्जन भी है जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 549 यूरो यानी करीब 43,000 रुपये है. वहीं 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और पेंसिल वाले वेरियंट की कीमत 749 यूरो यानी करीब 58,400 रुपये है.   एम पेंसिल को अलग से भी 99 यूरो यानी करीब 7,700 रुपये में खरीदा जा सकता है. Huawei MateBook X Pro 2020 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,499 यूरो यानी करीब 1,16,554 रुपये है. इस कीमत में इंटेल कोर आई5 के साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा.

Huawei MatePad Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
हुवावे के इस टैबलेट में एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 10.1 दिया गया है. इसमें 10.8 इंच की WQXGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2560x1600 पिक्सल है. इसमें पंचहोल डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी कैमरा भी है. इस टैब में हुवावे का हाई सीलिकन किरिन 990 प्रोसेसर है जिसके साथ माली जी76 जीपीयू ग्राफिक्स है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इस टैब में 7250mAh की बैटरी है जो 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें रिवर्स चार्जिंग भी है.

यूजर्स के लिए सुनहरा मौका, Infinix Hot 8 की सेल आज

ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, मात्र 799 रुपये में Xiaomi ने लॉन्च किया ईयरफोन्स

Netflix बंद कर रहा है पहले महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -