Huawei ने लॉन्च किए अपने दो शानदार टैबलेट, जानें कीमत

Huawei ने लॉन्च किए अपने दो शानदार टैबलेट, जानें कीमत
Share:

मशहूर टेक कंपनी Huawei ने अपने लेटेस्ट टैबलेट Huawei MatePad T10 और MatePad T10s को यूरोप में पेश कर दिया है. Huawei के इन दोनों लेटेस्ट टैबलेट में Kids Corner फीचर भी मिल रहा है. इसके साथ ही दोनों टैबलेट में हुवावे मोबाइल सर्विस और हुवावे ऐप गैलेरी की फैसिलिटी दी गई है. साथ ही इन दोनों लेटेस्ट टैबलेट को HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर और EMUI 10.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं Huawei MatePad T10 और MatePad T10s टैबलेट के दाम और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Huawei MatePad T10 और MatePad T10s के रेट
Huawei MatePad T10 टैबलेट वाई-फाई दोGB रैम + 16GB स्टोरेज वेरिएंट, वाई-फाई दोGB रैम + 32GB स्टोरेज और LTE दोGB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा हैं, जिनके दाम क्रमश: 159 यूरो (लगभग 14,000 रुपए), 179 यूरो (लगभग 15,600 रुपए) और 199 यूरो (लगभग17,300 रुपए) है.

Huawei MatePad T10s के वाई-फाई दोGB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 209 यूरो (लगभग 18,200 रुपए) है, जबकि इसके LTE वर्जन के दाम 249 यूरो (लगभग 21,700 रुपए) है. इसके अलावा इस टैबलेट का Wi-Fi तीनGB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट भी मार्केट में मौजूद है. इसका दाम 229 यूरो (लगभग 19,900 रुपए) और इसके LTE वर्जन का दाम 279 यूरो (लगभग 24,300 रुपए) है. वहीं, इस टैबलेट की सेल अगले माह यानी अक्टूबर से प्रारंभ होगी.

Huawei MatePad T10 की स्पेसिफिकेशन
Huawei MatePad T10 टैबलेट में 9.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,280x800 पिक्सल का है. साथ ही इस लेटेस्ट टैबलेट में Mali G51 GPU के साथ ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा ग्राहक को इस टैबलेट के रियर में 5MP का कैमरा और फ्रंट में दोMP का कैमरा दिया गया हैं. वहीं, यह टैबलेट एंड्रॉयड दस पर आधारित EMUI 10.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य  करता है.   

Oppo F17 के दाम पर से उठा पर्दा, जल्द शुरू होगी बिक्री

देश में आज Samsung का ये शानदार स्मार्टफोन होगा लॉन्च, यहा देखे लाइव स्ट्रीमिंग

आज 12 बजे होगी Realme 7 की सेल, मिलेंगे कई शानदार ऑफर्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -