स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने अपना huawei p10 lite स्मार्टफोन लांच कर दिया है. जिसकी कीमत 299 पाउंड यानि करीब 24,000 रुपये है. इस स्मार्टफोन को अभी यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया है, जिसे 31 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. भारत में इसको लांच करने के बारे में कोई जानकरी नही दी गयी है. यह मिडनाइट ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर में मिलेगा.
Huawei p10 lite स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ दी गयी है इसके साथ 2.15 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 658 चिपसेट, ग्राफिक्स के लिए माली टी830एमपी2 जीपीयू, 4 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है जो एंड्रायड 7.0 नॉगट पर आधारित ईएमयूआई 5.1 पर काम करता है.
Huawei p10 lite स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी व 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
फ्लिपकार्ट पर सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बना Moto G5 Plus
यह है टॉप 4G स्मार्टफोन जिनकी कीमत है दस हजार से भी कम
36,900 रुपये की कीमत वाला सैमसंग का यह स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र 1790 रुपये में
iPhone SE को खरीद सकते हो 20000 रुपये से भी कम कीमत में