बाजार में इन दिनों एक के बाद एक धाकड़ स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं. वहीं कई फोन नए साल के आगमन के साथ भी पेश होंगे. इसी कड़ी में हुवावे का भी एक फ़ोन अब शामिल हो गया है. बता दें कि इस फ़ोन का नाम p30 है. यह कंपनी अगले साल की शुरुआत के साथ पेश कर सकती है.
हुआवेई कंपनी अपना पी30 स्मार्टफोन काफी खास फ़ोन होने वाला है. पहले लीक हुई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि हुआवेई पी 30 प्रो स्मार्टफोन चार कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है जो कि इस फ़ोन के बैक पैनल पर दिए जाएंगे. वहीं अब तजा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह फोन तीन कैमरे के साथ आएगा जो बैक पैनल पर ही दिए जाएंगे.
बतया जा रहा है कि ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 40 मेगापिक्सेल का होगा जो हुआवेई पी 20 प्रो और मेट 20 प्रो फोन से मिलता जुलता हो सकता है. जबकि फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप में से एक सेंसर में टेलीफ़ोटो लेंस दिया जाएगा. बता दें कि फोन में नया वाइड एंगल सोल्यूशन भी मिलेगा. वहीं इसमें फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 24 मेगापिक्सेल का कैमरा हो सकता है. जबकि हुवावे का यह फ़ोन चिपसेट किरिन 980 और ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ बाजर में दस्तक देने के लिए तैयार है. कहा यह भी जा रहा है कि इसमें सोनी IMX607 इमेज सेंसर भी कंपनी दे सकती है.
दूर नहीं है Sony Xperia XA3 की लॉन्चिंग, इन फीचर के साथ होगी एंट्री
गूगल के इन 2 धाकड़ फ़ोन में फिर सामने आई बड़ी गड़बड़ी, यूजर्स हो जाएं सतर्क
आज फिर सेल में उपलब्ध हुआ Redmi 6A, होगा 2200 रु तक का फ़ायदा
आज बाजार में आया शाओमी का नया दमदार स्मार्टफोन, कल से बिक्री शुरू