नयी खूबियो वाले Huawei P30 Lite स्मार्टफोन ने ग्राहको को किया आकर्षित

नयी खूबियो वाले Huawei P30 Lite स्मार्टफोन ने ग्राहको को किया आकर्षित
Share:

जिस तरह उम्मीद कि गयी थी, uawei P30 Lite के नए P30 सीरीज के फोन को पेरिस के इवेंट में मंगलवार को प्रदर्शित नही किया गया था. लेकिन इसके बाद भी यह मिड रेंज स्मार्टफोन को कनाडा की एक वेबसाइट में प्री-ऑर्डर प्राप्त करने के लिए लिस्ट किया गया है. कंपनी द्वारा बनाये गये इस नए स्मार्टफोन में P30 और P30 Pro की तरह रियर में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है.

कंपनी अपने स्मार्टफोन Huawei P30 Lite की कीमत फिलीपींस में PHP 16,990 (लगभग 22,200 रुपये) तय की गई है. ग्राहकों के बीच यह फोन मिडनाइट ब्लैक, पीकॉक ब्लैक और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन अभी यह स्मार्टफोन केवल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है. जिसकी बिक्री पूर्ण रूप से 4 अप्रैल से शुरू की जाएगी. कनाडा के मार्केट को देखते हुए इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत CAD 430 (लगभग 23,300 रुपये) तय की गयी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेरिस में बीते मंगलवार को एक इवेंट मे हुआवे ने अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 और P30 Pro को प्रदर्शित किया था.जिसमे बाद स्मार्टफोन कीमत EUR 799 (लगभग 62,200 रुपये) सभी के सामने आई थी.

Huawei P30 Lite एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड EMUI 9.0.1 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ 6.15-इंच फुल-HD+ (1080x2312 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें  4GB/ 6GB रैम और Mali-G51 GPU के साथ हुआवे HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर मौजूद है. इसमे 24 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. साथ ही यहां फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है.

Samsung ने पेश किया ​बिना बटन का स्मार्टफोन Galaxy Note 10, जानिए इसके बारे में

सैलरी 44 हजार रु, Indian Institute of Technology Delhi में वैकेंसी

सर्विस प्रोवाइडर और केबल ऑपरेटर की मनमानी से परेशान ग्राहकों के लिए ट्राई ने दी अच्छी खबर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -