स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Huawei ने अपने वादे के अनुसार अपने Mate 9 और Mate 9 Pro स्मार्टफोन के लिए EMUI 8.0 उपलब्ध करना शुरू कर दिया है. ये हुवावे के एंड्राइड कस्टमाइज़ेशन का लेटेस्ट वर्जन है जो एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित है. आपको बता दें कि पिछले साल इस दौरान कंपनी ने एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित EMUI 5.0 पेश किया था. ये नया वर्जन कई AI फीचर्स के साथ आता है. ये सारे फीचर्स नए Mate 10 में शामिल होंगे. जिसमें वोइस कमांड्स के साथ डिजिटल असिस्टेंट, ट्रांसलेशन जैसे अन्य फीचर्स भी शामिल होंगे.
कंपनी के मुताबिक डेस्कटॉप मॉड और कॉल्ड प्रोजेक्शन भी इस अपडेट का एक हिस्सा हैं. बताते चले कि अगर आपको अभीतक इस अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप हुवावे के HiCare ऐप का भी इस्तेमाल कर इस अपडेट अपना सकते है. आपको इसके लिए रिक्वेस्ट भेजनी होती है.
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ये अपडेट सबसे पहले चीन में जारी किया गया है इस वजह अन्य देशों के यूज़र्स को इस अपडेट के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पद रहा है. गौरतलब है कि Huawei P10 और Honor V9 के लिए उपलब्ध EMUI 8.0 अपडेट वर्तमान में बीटा में उपलब्ध है.
नए साल पर iPhone में देखने को मिलेगा ये बड़ा बदलाव
1000 से भी कम में मिल रहे ये धासूं इयरफोन
ये इयरफोन सेकेंडों में करता है लैंग्वेज ट्रांसलेट