Huawei कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन Honor 6 के लिए एंड्रॉयड वर्जन 6.0 मार्शमैलो का अपडेट देने वाली है. यूजर्स को बहुत जल्दी 6.0 मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा. इस अपडेट के लिए यूजर्स के पास 700MB की फ्री स्पेस होना चाहिए. कम्पनी ने H60-L04C675B810 नम्बर के Honor 6 के लिए अपडेट जारी किया है. 6.0 मार्शमैलो एंड्रॉयड वर्जन का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है.
कम्पनी ने अभी अपने सभी Honor 6 के लिए यह अपडेट जारी नही किया है. यूजर्स सेटिंग्स में सिस्टम अपडेट में जाकर मार्शमैलो का अपडेट चेक कर सकते है. Honor 6 स्मार्टफोन के फीचर कुछ इस तरह है इसमें 5 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, 1.7 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर, 3GB रैम, 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है.
Buy Huawei Honor 6 H60-L04 (Black) From Amazon
इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड मिलेगा जिसकी मदद से आप इसकी इंटरनल मैमोरी को 64GB तक बढ़ा सकते है. इस स्मार्टफोन में आपको 13MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3100mah की है.