चीन की सफल स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल हुवावे ने Y7 (2019) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. साथ ही दूसरी ओर कंपनी ने P smart plus (2019) भी पेश किया है. फ़िलहाल आइए बात करते हैं हुवावे Y7 (2019) स्मार्टफोन की बारे में....
जानकारी के मुताबिक, इस नए फोन में 4,000 एमएएच बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 6.26 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी जा रही है. साथ ही हुवावे वाई7 (2019) की कीमत 220 यूरो (करीब 17,200 रुपए) तय की है. जबकि यह ऑरोरा ब्लू, कोरल रेड और मिडनाइट ब्लैक रंग में मिल सकता है. वहीं फिलहाल, इस फोन को भारत में लाए जाने के संबंध में कुछ जानकारी उपलब्ध नहीं है.
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स...
कंपनी आपको इस फोन में 6.26 इंच की फुल-एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले दे रही है और यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच से लैस बताई जा रही है. साथ ही इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. जबकि इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है. कंपनी ने इसमें 3 जीबी रैम दी हैं और इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है.
बात करें इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में तो Huawei Y7 (2019) डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है और इस फोन के पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा रहा है और इसके साथ एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जा रहा है. साथ ही इस नए फोन में फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मिलेगा. जबकि ड्यूल-सिम (नैनो) हुवावे वाई7 (2019) एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर काम करने में सक्षम है.
Airtel-Vodafone ने बदले अपने ये दमदार प्लान, अब यूजर्स को होगा अधिक फायदा
8 हजार रु से कम में भारत आया Vivo Y91i, मिलेगी 4030mah की बड़ी बैटरी
Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e की सेल शुरू, यहां से खरीदें आप ?
तय हुई गेमिंग स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2 की लॉन्चिग डेट, जानिए खासियत ?