लंदन : बुधवार सुबह ब्रिटेन की राजधानी लंदन की मशहूर 24 मंजिला ग्रेनफेल टावर में आग लग गई है. घटनास्थल पर पहुंची 40 दमकल की गाड़ियां और 200 दमकलकर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है, लेकिन आशंका है कि आग के कारण ईमारत में रहने वाले कई लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, फिलहाल मृत लोगों की संख्या का पता नहीं लग सका है.
बता दे कि आग दूसरी से आखिरी मंजिल की तरफ लगी. आग इतनी भयावह है कि लोग इमारत के ढहने की आशंका जता रहे हैं. आग को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने इमारत के आसपास के रास्तों को सील कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार यह एक रिहायशी इमारत है. इमरात में सैकड़ों लोग रहते हैं. आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चला है.
सुबह अचानक आग लगने से लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला. लंदन फायर ब्रिगेड के असिस्टेंट कमिश्नर डैन डैली ने बताया कि राहत एवं बचाव चलाया जा रहा है. आग की लपटे इमारत के 100 मीटर दायरे तक फैली हुई थी. बता दें कि इस बिल्डिंग में तकरीबन 600 लोग रहते हैं.
थाने में आग लगाने की बात कहने वाली कांग्रेस MLA पर केस दर्ज
किसान आन्दोलन के बीच मप्र में दर्दनाक हादसा, पटाखा फैक्ट्री में आग से 25 मजदूर जिंदा जले
किसान आंदोलनकारियों ने देवास में 8 बसों और डायल 100 में लगाई आग