Hindustan Unilever, Godrej Consumer और पतंजलि जैसी प्रमुख FMCG कंपनियों ने साबुन एवं सेनिटाइजेशन से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनियों ने इसके साथ ही ऐसे प्रोडक्ट्स का उत्पादन बढ़ाने का भी ऐलान किया है। वहीं Coronavirus संक्रमण से मुकाबले में सरकार एवं लोगों की मदद के लिए कंपनियों ने ये पहल की है। इसके साथ ही Hindustan Unilever Limited (HUL) ने इसके साथ ही Corona से लड़ाई के लिए 100 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता की भी घोषणा की है। वहीं HUL ने इस संदर्भ में बयान जारी कर कहा है, ‘‘सार्वजनिक हित में हिंदुस्तान यूनिलीवर लाइफबॉय सैनिटाइजर, लाइफबॉय लिक्विड हैंडवाश और डोमेक्स फ्लोर क्लीनर की कीमतों में 15 फीसद की कमी कर रही है। वहीं घटी हुई कीमतों वाले इन प्रोडक्ट्स का उत्पादन हम तत्काल प्रभाव से शुरू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही ये प्रोडक्ट्स अगले कुछ सप्ताह में बाजार में अवेलेबल होंगे।’’
HUL बांटेगी दो करोड़ साबुन
HUL के मुताबिक कंपनी समाज के जरूरतमंद तबके को अगले कुछ महीनों में दो करोड़ लाइफबॉय साबुन बांटेगी। इसके साथ ही कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता ने इस अवसर पर कहा, ‘‘कंपनियों को संकट की इस घड़ी में बड़ी भूमिका निभानी होती है। वहीं कंपनी सरकारों और अपनी साझीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सभी लोग साथ मिलकर इस वैश्विक संकट से पार पा सकें।’’
पतंजलि ने भी घटाए दाम
योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने भी एलोवीरा तथा हल्दी-चंदन साबुनों के मूल्य में 12.5 फीसद की कमी का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी के प्रवक्ता एस.के.तिजारावाला ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘स्वामी रामदेव ने आम लोगों की मुश्किलों को देखते हुए Coronavirus से लड़ाई में लोगों की मदद करने के लिये कीमतों में कमी का निर्णय किया है।’’
कच्चे माल के भाव में तेजी का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डालेगी गोदरेज
गोदरेज की ओर से कहा गया है कि कंपनी ने कच्चे माल के दाम में हुई बढ़ोत्तरी का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डालने का फैसला किया है। वहीं उल्लेखनीय है कि इस समय ऐसी खबरें आ रही हैं कि लोग घबराहट में सामानों खासकर पर्सनल केयर तथा सेनिटाइजेशन से जुड़ी सामग्रियों की अनावश्यक खरीदारी कर रहे हैं।
PF से जुड़े ये काम करने के लिए EPFO दफ्तर जाने की जरुरत नहीं
सोने में भारी तेजी, चांदी के दाम में भी बदलाव
इंडियन रेलवे के बाद 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में आया Go Air, सभी उड़ानें की रद्द