जोबट: (हेमंत कुमार जैन की रिपोर्ट)- मध्यप्रदेश के अलीराजपुर की जोबट तहसील में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। दरअसल जोबट के SDOP नीरज नामदेव ने बंगले में मरम्मत कार्य के लिए आए रिंकु गाड़रिया द्वारा पहनी फटी शर्ट पर उनकी नज़र पड़ी जिससे SDOP का मन द्रवित हो गया। तत्काल रिंकु के लिए पेंट और 2 शर्ट का प्रबंध किया गया बल्कि दोनो युवकों को नाश्ता भी कराया गया। SDOP ने रिंकु को आश्वस्त भी किया कि कभी भी कोई काम उसे पड़े तो वह सीधे उनके पास आए।
इस बारें में मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पुलिस के इस अधिकारी के इस कदम की आसपास के लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है। गौरतलब है कि जब से नीरज नामदेव द्वारा SDOP जोबट का कार्यभार सम्भाला गया है तब से लेकर अब तक कई बार उनका मानवीय चेहरा सामने आ चुका है, वे गाँव-गाँव जाकर आमजनो को जागरुक करते है।
अब ख़बरें सामने आ रही है कि ग्रामीण ज़नो के साथ बैठकर भोजन करते हैं साथ ही इनके आने से थाना प्रभारियों को सतत मर्गदर्शन प्रदान कर लगातार चोरियों का खुलासा, अंधी हत्या का खुलासा किया गया है। जनता इस युवा अधिकारी की कार्यशैली से ख़ासी प्रभावित है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के मौके पर पीएम मोदी इस शहर में करेंगे योग
तूतीकोरिन शहर के पानी में ज़हर फ़ैलाने वाली वेदांता कंपनी करेगी अपनी इकाई को नीलाम