आजकल सोशल मीडिया एक बिल्ली की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस बिल्ली की ख़ास बात ये है कि इसकी शक्ल इंसान की तरह है. ख़बरों के मुताबिक ये मिली मलेशिया में पैदा हुई है. बताया जा रहा है कि इस बिल्ली की शक्ल इंसान की तरह है और इसे एक लैब में रखा गया है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने ऐसे सारे दावों को बेबुनियाद बताया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी भी बिल्ली के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. बहरहाल सोशल मीडिया पर तो ये बिल्ली खूब शेयर्स बटोर रही है. इस तस्वीर के वाइरल होने के साथ ही एक बार फिर इंसानी शक्ल में जानवरों की पैदाइश की चर्चा तेज हो गयी है.
वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा है कि इस इंसानी शक्ल के जानवर की दो आँखे है और इसका सर बिल्ली और बन्दर की तरह नजर आ रहा है. वहीँ इस जानवर के बाल और स्कीन इंसान की तरह है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि, ये फोटोज ऑनलाइन बेचे जा रहे सिलिकॉन बेबी वेयरवोल्फ के हो सकते हैं. जिन्हें पहले इंटरनेट से ही डाउनलोड किया गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
देसी की दोस्ती होती है सबसे भारी, इस वीडियो को देखकर जान जायेंगे
Love Marriage हो या Arrange, परेशानी तो दोनों में आती है देखिये फनी वीडियो में
बॉलीवुड के गाने पर अपने ही संगीत में कुछ यूँ थिरकी दुल्हन, वायरल हो रहा वीडियो
तो Bigg Boss में आ चुकी हैं ढिंचक पूजा, देखिये पब्लिक क्या रियेक्ट करती है