नालंदा : बिहार में अपराध के नए -नए मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन जो घटना नालंदा जिले की सामने आई है, उससे यह सवाल खड़ा हुआ है कि क्या हम वाकई लोकतंत्रीय देश में रह रहे हैं. इस घटना ने तो इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.अब देखना यह है कि इस शर्मनाक कृत्य के तथाकथित जन प्रतिनिधि के खिलाफ कब कार्रवाई होती है.
मिली जानकारी के अनुसारएक सरपंच के घर में बिना दस्तक दिए घुसने पर एक बुजुर्ग को जमीन पर थूक कर चाटने की सजा देने का मामला सामने आया है.कहा जा रहा है कि बिना दस्तक दिए घुसने के जुर्म (! ?) में पहले महिलाओं ने बुजुर्ग पीड़ित की चप्पलों से पिटाई की. इसके बाद उसे जमीन पर थूक कर चाटने की सजा भी दी गई.
इस शर्मनाक घटना पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नीतीश सरकार में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब सबकी निगाहें इसी बात पर लगी है कि दोषियों के खिलाफ कब कार्रवाई होती है.
यह भी देखें
हैवानो की हैवानियत, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला रॉड