गरीबों तक पहुंचने के बजाए सरकारी राशन की हो रही थी कालाबाज़ारी, पुलिस ने की छापेमारी

गरीबों तक पहुंचने के बजाए सरकारी राशन की हो रही थी कालाबाज़ारी, पुलिस ने की छापेमारी
Share:

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सरकारी राशन की कालाबाजारी का चिट्ठा देखने को मिला है। पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र के माधोबड़ी में राशन के गोदाम में छापा मारा गया है। छापेमारी के बीच यहां से बड़ी मात्रा में सरकारी राशन जब्त किया गया है। गरीबों के हक पर डाका डालने वाले दो अपराधियों  के विरुद्ध केस भी दर्ज किया जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से गरीबों में बांटने के लिए चावल की कई बोरियों को भेजा गया था। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि माधोबड़ी क्षेत्र में बने गोदाम पर सरकारी चावल से भरी बोरियां उतारी जा रही हैं। जंहा इस बात का पता चलते ही इस बात की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी। जिसके बाद मौके पर पूर्ति विभाग की टीम पहुंची।

दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्ति विभाग ने जांच के उपरांत राशन माफियाओं के विरुद्ध जांच की गई है। बारादरी थाने में राशन माफियाओं के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। SP सिटी रविंद्र कुमार ने कहा कि गोदाम से सरकारी चावल की 450 बोरियां मिली हैं। इस केस में 2 लोगो के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। लेकिन इस केस में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

गाँव के लड़कों से थे बहन के नाज़ायज़ संबंध, लोकलाज के चलते भाइयों ने कर दिया क़त्ल

17 वर्षीय बेटी को कब्रिस्तान में दफना कर लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, सामने आया हैरान कर देने वाला सच

मामूली विवाद में कलयुगी बेटे ने की माँ-बाप की हत्या, हुआ फरार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -