हाल ही में सोशल मीडिया पर जापान का एक वीडियो रफ़्तार से वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों को अपनी जान बचाने के लिए जमीन पर बैठे देखा जा सकता है. इससे पहले लाउडस्पीकर पर एक ऐलान भी होता है. ये मामला पूर्वी जापान का बताया जा रहा है. तथा घटना 26 मई की है. उस दिन यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था. प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटकों से टोक्यों में इमारतें थरथराने लगीं. इससे आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं.
वहीं ये वीडियो डिज्नीलैंड आए पर्यटकों का है. वीडियो को ट्विटर पर जैफरी जे हॉल नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. इसके आरम्भ में कुछ लोगों को पार्क के आसपास घूमते देखा जा सकता है. कुछ सेकंड में ही लाउडस्पीकर पर भूकंप की चेतावनी दी जाती है. जिसके चलते लोग जहां खड़े हैं, वहीं रुककर जमीन पर बैठ जाते हैं. इस वीडियो को साझा किए जाने के पश्चात् से अभी तक 2 लाख लोग देख चुके हैं.
"Attention! Prepare for a strong earthquake!" - A video from a few minutes ago shows Tokyo Disneyland's earthquake warning system in action. pic.twitter.com/CzNoplZWUB
— Jeffrey J. Hall ???????????????? (@mrjeffu) May 26, 2023
इसके कैप्शन में लिखा है, '"ध्यान दें! एक तीव्र भूकंप के लिए तैयार रहें!" इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टोक्यो डिज्नीलैंड का भूकंप चेतावनी सिस्टम कुछ मिनट पहले ही एक्शन में आ जाता है.' वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, 'अधिकतर जापानी लोग भूकंप के केंद्र की दूरी, गहराई और भूकंप की ताकत का अनुमान लगा सकते हैं. अधिकतर मामलों में घबराने की आवश्यकता नहीं है.' एक अन्य शख्स ने कहा, 'यह काफी तीव्र भूकंप था, एक हफ्ते पहले महसूस किए गए भूकंप से भी ज्यादा.' इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए है.
एक के बाद एक यूजर्स को मिल रहा झटका अब APPLE भी रेस में हुआ शामिल