गालवे. आयरलैंड में तूफान और बाढ़ के कारण लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां बिजली व्यवस्था ठप हो गयी है. आयरलैंड के पश्चिमी तट पर लगभग 27 हजार लोग अभी भी बिजली नहीं होने से परेशान हैं. तूफान के कारण आयरलैंड में भारी बारिश हुई और 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं. आयरलैंड के शहर गालवे में कल तूफान के कारण उठने वाली जोरदार लहरों की वजह से सड़कों को बंद करना पड़ा. दुकानदारों को तबाही का सामना करना पड़ा.
आयरलैंड के बिजली आपूर्ति बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि कल एक समय डेढ़ लाख घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. ईसीबी के परिचालन प्रबंधन डेरेक हिनेस ने सरकारी मीडिया से कहा, “ क्रिसमस की छुट्टियों का यह अंतिम सप्ताह है. हमें पूरी उम्मीद है कि आज रात तक हर घर में बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी. ” मौसम विभाग ने आयरलैंड के पूर्वोत्तर और पश्चिम भागों के लिए दूसरे सबसे ऊंचे स्तर का अलर्ट को जारी रखा हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने और समुद्र का जल स्तर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में बाढ़ आयी जिससे घरों और दुकानों को क्षति पहुंची.
नाइजीरिया में मस्जिद में भीषण आत्मघाती हमला
डेढ़ सौ साल बाद 31 जनवरी को दिखेगा 'नीला चांद'
किम जोंग के बयान पर ट्रंप ने किया ऐसा ट्वीट