शौहर ने बीवी से कहा- 'अब्बा जवान है उन्हें खुश रखना तुम्हारा फर्ज है' और फिर...

शौहर ने बीवी से कहा- 'अब्बा जवान है उन्हें खुश रखना तुम्हारा फर्ज है' और फिर...
Share:

हाल ही में अपराध का नया मामला बिहार से सामने आया है। इस मामले में राज्य महिला आयोग में पहुँची एक पीड़िता मुस्लिम महिला ने बताया कि 'उसका शौहर उसे ससुर का सहयोग करने के लिए कहता है। वह कहता है कि अब्बा जवान हैं, उनका सहयोग करो, नहीं तो तलाक दे देंगे। ऐसा नहीं करने पर वह मेरे साथ मारपीट करते हैं।' वहीं यह सबसे परेशान मुस्लिम महिला ने अपने शौहर और ससुर के ख़िलाफ महिला आयोग में शिकायत की है। इस मामले में बीते बुधवार को बिहार राज्य महिला आयोग पहुँची पटना सिटी की नौशाबा खातून ने अपने शौहर और ससुर के खिलाफ शिकायत दायर करवाई है।

वहीं आयोग की सदस्य प्रतिमा के सामने पटना सिटी की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि, 'उसका निकाह 2012 में मुजफ्फरपुर के निवासी मोहम्मद जाफर के साथ हुआ था, जो कि दरभंगा में ही फ्रीज बनाने का काम करता है। निकाह के बाद पीड़िता नौशाबा अपने शौहर के साथ दरभंगा में रहने लगी है, लेकिन सास के इंतकाल के बाद पति उसे ससुराल लेकर गया, जहाँ वो कुछ दिनों तक रह कर वापस आ गई है।' इस मामले में पीड़िता का कहना है कि, ''वापस आने के बाद शौहर के बर्ताव में काफी बदलाव आया और वो हमेशा उसे ससुराल जाकर रहने को कहने लगा। इतना ही नहीं मना करने पर मार-पीट भी करने लगा। इस दौरान बीते साल ईद के त्यौहार पर ससुराल गई, तो पति ने उसे वहीं छोड़ दिया। उस वक्त ससुर पीड़िता को अकेला देखकर कभी देर रात रूम पर आ जाते, तो कभी बाथरूम में कपड़े धोते वक्त पीछे खड़े रहते। इतना ही नहीं ससुर मुझे अपना जूठा खाना खाने को कहते औऱ बोलते थे कि मेरा जूठा खाओगी तो मुझसे मुहब्बत हो जाएगी।''

वहीं पीड़िता ने इस मामले में आगे बताया कि, 'इस बात की शिकायत अपने शौहर से की तो उसने पहले तो मोबाईल छीन लिया और कहा कि मेरा अब्बा जवान है उनका सहयोग करो, अब्बा को खुश रखना तुम्हारा फर्ज है। वरना तुमको तलाक दे देंगे।' वहीं इसके बाद किसी तरह से पीड़िता वहां से निकली और शिकायत दी है। पीड़िता ने यह भी कहा कि, ''मेरे ससुर का दो निकाह हुआ था और उनकी दोनों पत्नियाँ ही अल्लाह को प्यारी हो गयी।''

घर में अकेली पाकर छटवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, माँ पहुंची तो भाग निकले दरिंदे

जामिया हिंसा में PFI की भूमिका, 5 सदस्यों को नोटिस भेजेगी क्राइम ब्रांच

सांप्रदायिकता और RSS के एजेंडे से लड़ने को जरुरत मानता है यह एक्टर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -