रोहतक: हर रोज हमारे देश में बढ़ती जा रही हिंसा और घटनाओं के मामले से इस वर्तमान युग में ऐसा कोई भी नहीं है जो परेशान न हो. वहीं हर रोज कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ ही जाती है, जो हर किसी को हिला देती है. वहीं हरियाणा के झज्जर में एक कार और कंटेनर में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई है. वहीं मृतक दंपति की बेटी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा कुबूलपुर-बेरी रोड पर हुआ. परिवार झज्जर से लौट रहा था कि रास्ते में हादसा हो गया. हादसे के तुरंत बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों व मृतकों को पीजीआई भिजवाया. घायल ड्राइवर व लड़की उपचाराधीन है. मृतक दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि गांव बोहर निवासी जसवंत(49) एकता कॉलोनी में परिवार सहित रहता था. वह पेशे से राजमिस्त्री था. उसके दो बच्चे हैं, 25 वर्षीय बेटा मोनू व 22 वर्षीय बेटी अंजू. मंगलवार सुबह वह बेटी अंजू, पत्नी निर्मला के साथ ब्रिजा कार में सवार होकर झज्जर में एक धार्मिक स्थल पर स्नान करके वापस रोहतक लौट रहे थे.
जंहा यह भी कहा जा रहा है कि कार को ड्राइवर गोविंद(25) निवासी शीतल नगर चला रहा था. जब वह कबूलपुर बेरी रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रहे डाक पार्सल कंटेनर के साथ भिड़ंत हो गई. हादसे में जसवंत की मौके पर ही मौत हो गई थी. घायल पत्नी निर्मला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल बेटी अंजू और ड्राइवर गोविंद रोहतक पीजीआई ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन हैं.
प्रेमी युगल ने जहर खाकर कर दी जान, कमरे में पड़े मिले शव
सुरक्षाबलों ने मार गिराए 8 रोहिंग्या मुसलमान, मृतकों में एक व्यवसायी भी शामिल