वर्तमान के तेज रफ़्तार युग में किसी भी इंसान का दो पल के लिए भी चैन लेना बड़ा मुश्किल काम हैं. छोटी-छोटी सी बातों में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगता हैं. लेकिन इसे जल्द सुलझा लेने में ही भलाई यही. वहीं अगर आप भी इस समस्या से घिरे रहते हैं और आपको इससे छुटकारा नहीं मिल रहा हैं तो आप एक बार अवश्य इस टोटके को आजमाएं. आज हम आपको इस वास्तु दोष को कैसे दूर किया जा सकता है और घर में खुशहाली लाई जा सकती है आइए आपको बताते हैं...
- आप घर में तुलसी का पौधा लगाएं और नियमित रूप से उस पर जल अर्पित करें, शाम के समय तुलसी के समक्ष दीपक जलाएं. इससे घर में शांति बने रहेंगी.
अगर पति-पत्नी के बीच अनबन पैदा होती हैं या झगड़ा होते रहता हैं. तो सबसे पहले मंगलवार और शनिवार का दिन चुने. यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित हैं. आप इन दोनों में से किसी एक दिन घर में सुंदरकांड का पाठ कराएं. इसके साथ ही नियमित रूप से भगवान श्रीराम और माता सीता की पूजा करते रहें.
- बता दें कि पत्नी अपने हाथ में पीले रंग की दो चूड़ियां जरूर पहने, अगर सोने की चूड़ी न हो तो पीले रंग की कांच की चूड़ी ही पहल लें. इससे वास्तुदोष दूर होता है और पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य बना रहता है साथ ही एप्रैम का अप्रवाह होने लगता हैं.
आज अपने क्रोध से हर काम बिगाड़ सकते हैं सिंह राशि के लोग
अगर बनना है करोड़पति तो तिजोरी के पास पोत दें यह रंग
अगले महीने हो सकती है इन 3 राशिवालों की शादी
राशि के अनुसार जाने कौन सी दिशा है आपके लिए लकी
अगर इस अवस्था में दिखे छिपकली तो समझ जाइए होने वाला है बहुत बुरा