हॉकी विश्व लीग फाइलन के पूल बी में शनिवार को इंग्लैंड और भारत का मुकाबला था. इस मैच में भारत को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के लिए पहला गोल गुडफील्ड ने 25वें मिनट में किया था, जिसके बाद 43वें और 57वें मिनट में टीम के लिए दो और गोल वॉर्ड ने किए थे.
उल्लेखीनय है कि हॉकी विश्व लीग फाइलन के पूल बी में भारत को इंग्लैंड से मात खानी पड़ी. भारत के आकाशदीप ने 47वें मिनट में पहला गोल किया और दूसरा गोल 50वें मिनट में रुपिंदरपाल सिंह ने किया था. यह मैच प्रदर्शन की दृष्टि से दोनों ही टीम के लिए खास नहीं रहा है, क्योकि इस मैच में दोनों ही टीम गोल करने के लिए अच्छा मौका बनाने में नाकामयाब रही है. मैच के 25वें मिनट में इंग्लैंड ने पहला गोल किया था, लेकिन भारतीय टीम ने इसे रोकने के लिए अच्छा प्रयास किया था. दो बार पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बाद भी भारतीय टीम गोल करने में सफल नहीं हो पायी.
बता दे कि सोमवार को अंतिम पूल मैच में भारत और जर्मनी का मुकाबला होगा.
अपनी वापसी से खुश है ये स्टार हॉकी प्लेयर
हॉकी वर्ल्ड लीग- फाइनल्स के पहले मैच में जर्मनी की जीत
महिला हॉकी विश्व कप 2018: पहले मैच में इस टीम से भिड़ेगा भारत