हैदराबाद : हैदराबाद में फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लगने से आग में झुलसकर 6 लोगों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि यह आग एयर-कूलर फैक्ट्री में लगी जो कि आतापुर में स्थित थी। आग सुबह 5 बजे लगी जिस वक्त वहा काम करने वाले मजदूर सो रहे थे। मृतकों को ओडिशा का निवासी बताया जा रहे हैं।
राजेंद्रनगर के एसीपी ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि आग एयर कूलर में शॉट सर्किट होने के वजह से लगी। उन्होंने बताया कि शाय़द मजदूर दरवाजा अंदर से बंद करके सो रहे थे जिसके वजह से वो बाहर नहीं निकल पाये और आग के चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।
फैक्ट्री में लगी आग की सूचना पुलिस को पड़ोस में रहने वाले लोगों दी जिसके बाद दमकल की गाडि़यां वहां पहुंची और आग बुझाई गया। हालाकि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर अंदर कितने मजदूर सो रहे थे। इनमें से चार मजदूरों की पहचान कर ली गई है इनमें इरफान, सद्दाम, शाहरुख और अयुब खान है, बाकी दो मृतकों की पहचान करने को की पुलिस कोशिश कर रही हैं।
टूंडला में मालगाड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से टकराई, बड़ा हादसा टला