दुनिया के आमिर शख्स ने खरीदी लिक्विड हाइड्रोजन से चलने वाली याट , फीचर्स जान हैरान हो जाएंगे आप

दुनिया के आमिर शख्स ने खरीदी लिक्विड हाइड्रोजन से चलने वाली याट , फीचर्स जान हैरान हो जाएंगे आप
Share:

अपने सपनो को कौन पूरा नहीं करना चाहता यही किया है दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स 64 वर्षीय बिल गेट्स ने सुपरयाट खरीद कर बता दे गेट्स इससे पहले छुट्टियां बिताने के लिए किराए पर बोट्स लेते थे।लेकिन इस बोट को खरीद जैसे उन्होंने अपने सपनो को पूरा करने जैस यही काम किया है इसकी खासियत है कि यह लिक्विड हाइड्रोजन से चलती है। इस सुपरयाट की कीमत चौंकाने वाली हैं। तकरीबन 4600 करोड़ की कीमत वाली इस याट को गेट्स ने छुट्टियां बिताने के लिए खरीदा है। ये काफी आलीशान है और इसमें कई तरह के ख़ास फीचर्स भी दिए गए है इसमें लगभग 370 फीट लंबी इस Aqua याट में पांच डेक हैं, इसमें 14 मेहमान और 31 क्रू मेंबर्स, एक जिम, एक योगा स्टूडियो, ब्यूटी रूम, मसाज पार्लर और स्वीमिंग पूल के लिए जगह दी गई है इसमें 28 टन के दो वैक्यूम सील्ड टैंक लगे हैं, जो माइनस 253 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर याट के ऊर्जा देने के लिए हाइड्रोजन भरी जा सकती है।

इसके अलावा ये दिलचस्प बात है की ये यॉट अभी पूरी तरह से निर्माण नहीं हुई है लेकिन 2024 तक ही बन कर तैयार होगी। हाइड्रोजन होने की वजह से यह केवल पानी का ही उत्सर्जन करेगी और इको फ्रेंडली होगी। याट के पिछले हिस्से में सनबाथ या स्विमिंग के लिए एक लोअर लॉन्ज एरिया दिया है। वहीं ऊपरी हिस्से में आउटडोर डाइनिंग के लिए एंटरटेनिंग स्पेस दिया गया है। याट में ठंडी रातों को गर्म रखने के लिए कोयले या लकड़ी का इस्तेमाल नहीं होगा, बल्कि जेल-फ्यूल्ड फायर बॉल्स इस्तेमाल की जाएंगी।

कोरोना वायरस के जाल में फसा ऑटो सेक्टर, दुनिया भर की ऑटो कंपनियों पर दिखा असर

Coronavirus: भारतीय उद्योग-धंधों पर पड़ सकता है वायरस का असर, ऑटो और एविएशन प्रभावित

चीन की भारतीय नामकरण वाली कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने पेश की 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स , जाने इसके ख़ास फीचर्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -