दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी लग्जरी ब्रांड जेनेसिस का लेटेस्ट मॉडल जेनेसिस जी70 के बारे में जानकारियां साझा की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जेनेसिस जी7- ब्रांड की एंट्री लेवल कार है।
कंपनी ने इसे जैगुआर एक्सई, मर्सिडीज बेंज सी क्लास, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और ऑडीए4 आदि लग्जरी कारों को टक्कर देने के लिए ही उतारा है। इसकी कीमत अन्य जेनेसिस कारों के मुकाबले कम हो सकती है।
बेंटली, लैंबोर्गिनी और ऑडी जैसे कारों को डिजाइन कर चुके दिग्गज कार डिजाइनर ल्यूक डॉन्करवॉक ने जेनेसिस जी70 को डिजाइन किया है। इसका ग्रिल अप फ्रंट अन्य जेनेसिस कारों की ही तरह है। लुक की बात करें तो यह स्पोर्टी और शार्प नजर आता है।
कार पर लीन मस्कु्यूलर लाइनें दी गई है. इसके अलावा फ्रंट फेडर्स पर एयर वेंट और इंटिग्रेटेड स्पॉयलर आदि एलिमेंट्स मिलकर इसे खास बनाते है। जी70 का इंटीरियर डिजाइन काफी साफ और प्रीमियम लुक देता है। जी70 को तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
जो कि करीब 202पीएस 2.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और टॉप मॉडल में 370 पीएस 3.3 लीटर टर्बो पेट्रोल वी6 इंजन के साथ उपलब्ध है। इसके टॉप मॉडल का नाम जी70 स्पोर्ट्स होगा। जी 70 स्पोर्ट्स मर्सिडीज एएमजीसी43 के मुकाबले 3 पीएस से अधिक पावर जेनेरेट करती है।