Hyundai दे रही बम्पर 2 लाख का डिस्काउंट, अपनी नई लॉन्चिंग कार पर

Hyundai दे रही बम्पर 2 लाख का डिस्काउंट, अपनी नई लॉन्चिंग कार पर
Share:

 ऑफर्स के बीच एक और बहार आयी है 2019 Hyundai Elantra फेसलिफ्ट को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और अब भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है ऐसे में कार कंपनियां भारी डिस्काउंट के साथ अपनी कारों को बेच रही हैं लेकिन इनमें से भी एक कार ऐसी है जिसपर लाखों का डिस्काउंट मिल रहा है। ये कार है Hyundai Elantra जिसपर कंपनी 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार पर ऑफर और क्या है इसकी खासियत। आपको बता दें इस कार की कीमत 15.89 लाख से 20.39 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है। आपको बता दें कि नई 2019 Hyundai Elantra अब एक भारत स्टेज VI (BS6) इंजन से लैस है जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। ये कार चार वेरिएंट्स में अवेलेबल हैं जिनमें एस, एसएक्स, एसएक्स एटी, एसएक्स (ओ) एटी शामिल हैं।

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो BS6 नॉर्म्स को फॉलो करता है। इस कार में 2.0 लीटर का 1,999 cc, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 6,200 rpm पर 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000 rpm पर 192 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 6-स्पीड मैनुअल और 6- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और ये दोनों ही ARAI सर्टिफाइड 14.60 kmpl का माइलेज देते हैं। ये कार कंपनी के फ्ल्यूइडिक स्कल्प्चर 2.0 डिजाइन पर बेस्ड है जिसकी वजह से अब ये कार पुरानी कार के मुकाबले कहीं ज्यादा शार्प दिखने लगी है। इस कार के आगे वाले हिस्से को काफी अपडेट किया गया है जिसमें अब रिवाइस्ड कास्केडिंग ग्रिल, शार्प एलईडी क्वाड प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रिवाइस्ड बम्पर और नये ट्राइएंगुलर फॉगलैम्प दिए गए हैं।

 इस ऑफर्स के साथ ही हम आपको ये बताते चले कि नई एलेंट्रा देखने में मौजूदा एलेंट्रा से ज्यादा अलग नहीं है। इसके बावजूद कंपनी ने नई कार में 16 इंज के एलॉय व्हील, पॉकेट लाइट के साथ क्रोम डोर हैंडल भी दिए गए हैं। इस कार में शार्प टेललैंप भी दिए गए हैं। आपको बता दें कि ये कार 5 एक्सटीरियर कलर्स में अवेलेबल है जिनमें मरीना ब्लू, पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैरी रेड कलर शामिल है।

ED ने Mercedez और BMW कई गाड़िया सीज़ की, माल्या और मोदी की कारे शामिल

BS6 के बाद अब गाड़ियों में होंगे ये बड़े बदलाव ,केंद्र सरकार ने लिया एहम फैसला

यामाहा अपनी इंटरनेशनल सेगमेंट की बाइक सबसे पहले भारत में करेगी लांच, जाने ख़ास

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -