वाहन निर्माता कंपनी हुंडई नें अपनी नई स्पोर्ट्स एडिशन EON को लांच कर दिया है। इस नई EON कार में कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए है। EON का स्पोर्ट्स एडिशन इसके 800cc मॉडल के ERA प्लस और magna प्लस SE वेरिएंट में मिलेगा। EON स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 0.8L iRDE 5 स्पीड मैन्युअल ERA+ की कीमत 3.88 लाख रुपये व 0.8L iRDE 5- स्पीड मैन्युअल Magna+ SE की कीमत 4.14 लाख रुपये दिल्ली में एक्स शो रूम में है।
1.इस में स्पोर्टी रूफ रेल्स और साइड बॉडी मोल्डिंग ग्राफिक्स दिए हैं।
2.बदलाव के तौर पर 6.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है,
3.जो यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
4.इस में 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है,
5.इसकी पावर 56 पीएस और टॉर्क 77 एनएम है।
6.ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
7.इस के माइलेज का दावा 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
जानिए निसान की नई टेरानो से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
भारत में जल्द लांच होगीं हीरो की नई एक्सट्रीम 200S, जानें खासियत
हीरो की नई HX250R मई में हो सकती है लॉन्च