वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी क्रेटा को लांच कर दिया है। बता दे कि इस नई क्रेटा 2017 में ग्राहकों को ई प्लस के रूप में एग्जीक्यूटिव वेरिएंट दिया जा रहा है। इसकी कीमत कंपनी ने 9.99 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी है।
हुंडई की इस लांचिंग के बाद कंपनी के एमडी व सीईओ वाईके कू ने बताया कि क्रेटा ने भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट किया है। उम्मीद है कि हमारी कार भारतीय ग्राहकों को जरुर पसंद आएगा।
खासियत-
1.नई क्रेटा में नया एसएक्स प्लस ड्यृल टोन ट्रिम के साथ पेश किया गया है।
2.इसमें पियानो फिनिश रूफ टॉन एंड स्पोर्टी ब्लैक स्प्वासइलर दिया गया है।
3.ड्यूल टोन एक्सटीरियर अब दो बॉडी कलर कांबीनेशन व्हाइट-ब्लैक और रेड ब्लैक में उपलब्धन है।
4.क्रेटा तीन इंजन विकल्पों 1.6 लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल,
5.1.4 लीटर सीआरडीआई डीजल
6.1.6 लीटर ड्यृल वीटीवीटी इंजन
7.ये तीनो इंजन क्रमशः 128, 90 व 123 पीएस की पावर उत्पन्न करते हैं।
8.इस नए वेरिएंट में 2 डिन ऑडियो सिस्ट म विद ऑक्स, यूएसबी, एबीएस और ड्यृल एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं।
टाटा मोटर्स आने वाले चार सालों में बंद कर सकती हैं अपनी यें कारें
हुंडई जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई वरना
पढ़े टोयोटा फॉर्चूनर का रिव्यू