वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई कार एलीट आई 20 को लॉन्च किया है। इस प्रीमियम कार की कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है। बता दे कि इस कार में कई नए बदलाव किये हैं। वर्ष 2014 में हुंडई ने एलीट आई 20 को उतारा था और तब से लेकर अब तक इस कार के लगभग 300,000 ग्राहक हैं। आइए जाने एलीट आई 20 के शानदार फीचर के बारे में-
फीचर्स-
1.कार में 7 इंच का टच स्क्रीन ऑडियो-वीडियो नेविगेशन
2.इसमें स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो एंड मिरर लिंक की सुविधा मौजुद हैं।
3.एलीट आई 20 में ड्यूल टोन एक्सटीरियर वेरिएंट मिलेगा
4.ब्लैक और ऑरेन्ज कलर इंटीरियर भी शामिल है।
5.यह इंटीरियर किसी और कार में नहीं मिलेगा।
6.सेफ्टी फीचर्स के लिए नई आई 20 में 6 एयरबैग्स की सुविधा दी गई है।
इलेक्ट्रिक Faraday Future FF91 की हुई टेस्ट ड्राइव, जाने कब होगी लांच
हुंडई जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई वरना
फ्रांस के एक कारपेंटर ने बनाई लकड़ी की कार, जाने क्या हैं खासियत