वाहन निर्माता कंपनी हुंडई नें अपनी नई स्पोर्ट्स एडिशन EON को लांच कर दिया है। इस नई EON कार में कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए है। EON का स्पोर्ट्स एडिशन इसके 800cc मॉडल के ERA प्लस और magna प्लस SE वेरिएंट में मिलेगा। EON स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 0.8L iRDE 5 स्पीड मैन्युअल ERA+ की कीमत 3.88 लाख रुपये व 0.8L iRDE 5- स्पीड मैन्युअल Magna+ SE की कीमत 4.14 लाख रुपये दिल्ली में एक्स शो रूम में है। कंपनी हुंडई EON की खरीद पर 40 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा हुंडई की कारों पर 100% ऑन रोड फाइनेंस, आकर्षक एक्सचेंज बेनेफिट्स, फ्री इन्सुरेंस जैसे लाभ दे रही हैं।
फीचर्स-
1.इसमें 6.2 इंच का टचस्क्रीन AV इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है।
2.कार में रूफ रेल, और साइड मोल्डिंग भी लगाई गयी है।
3.EON 800cc और 1.0L पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
4.EON 0.8L पेट्रोल इंजन जिसमें 814 cc इंजन लगाया गया हैं।
5.ये कार 56PS पॉवर व 7.6 Kgm टार्क देती हैँ।
6.इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर है जो 21.1 Km/Lt. तक माइलेज देती हैँ।
7.EON 1.0L पेट्रोल इंजन में 998 इंजन लगा हैं, जो 69PS पॉवर, 9.6 Kgm टार्क उत्पन्न करता है।
8.इसमें 5 स्पीड गियर लगे हैं, जो 22.03 Km/Lt. का माइलेज देती हैँ।
जानिए मारूति की नई डिजायर पुरानी डिजायर से कितनी अलग हैं