हाल ही में 23 अक्टूबर को भारतीय बाजार में hyundai ने अपनी नई गाड़ी सैंट्रो को नए अवतार में पेश किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब इस पर दमदार ऑफर भी कंपनी दे रही है. कंपनी की तरफ से कार की बुकिंग 10 अक्टूबर से ही शुरू हो गई थी. वहीं बताया जा रहा है कि कार को ग्राहकों को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.लॉन्चिंग से पहले सुर्खियों में बनी रही नई सेंट्रो पुरानी कार से कई मायनों में खास साबित हो रही है.
अगर आप भी नई सेंट्रो लेने की सोच रहे है तो आपके पास अच्छा मौका है. पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग राशि 11,100 रुपये तय की थी। लेकिन अब शुरुआती 50 हजार बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को बुकिंग के लिए 10,100 रुपये ही जमा करने होंगे. वही आप HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन कार की बुकिंग करते हैं तो इस पर 10% का कैशबैक मिलेगा. यानी कि आप 10,100 रुपये में इसे खरीद पाएंगे. ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट से 30 नवंबर तक चालू रहेगी.
इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन...
-इसके पेट्रोल इंजन की 5500rpm पर 69ps की पावर है.
-सीएनजी इंजन की पावर 59 पीएस है.
-बता दें कि यह गाड़ी 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और एएमटी है.
-कार को 5 वेरिएंट डिलाइट, ERA, मेग्ना, स्पोटर्स और ASTA वेरिएंट में बाजार में उतारा हैं.
बताया जा रहा है कि यह गाड़ी 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देंगी. इसके सीएनजी मॉडल 30.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है. यह शुरुआती कीमत 4 लाख रु में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें...
10 माह में चौथी बार बढ़ी इस बाइक की कीमत, फीचर्स से जीत लेती हैं दिल...
लॉन्च हुआ hero का इस तरह का पहला स्कूटर, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश...
रॉयल एनफील्ड का महाधमाका, एक साथ पेश होंगी ये 2 धाँसू बाइक
इस दमदार बाइक का लुक ही दीवाना कर देगा आपको, वहीं कीमत से पकड़ लेंगे सर...