इस दिवाली हुंडई ने एक दिन में इतनी कार डिलीवरी कर बनाया कीर्तिमान

इस दिवाली हुंडई ने एक दिन में इतनी कार डिलीवरी कर बनाया कीर्तिमान
Share:

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है हुंडई द्वारा इस दिवाली बनाये गए नए रिकॉर्ड के बारे में।  जी हाँ ऑटो इंडस्ट्री भले ही त्योहारी सीजन पर बिक्री के ज्यादा आंकड़े ना हासिल कर पाए, लेकिन कुछ कार निर्माता कंपनियां ऐसी हैं जिनकी इस दिवाली चांदी हो रही है। देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने दिवाली से पहले सिर्फ धनतेरस वाले एक ही दिन में सैंट्रो की करीब 12,500 यूनिट्स की डिलीवरी की है। हुंडई ने हाल ही में सैंट्रो का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी ने नया स्पेशल एडिशन मॉडल नई जनरेशन सैंट्रो को एक साल पूरे होने की खुशी में लॉन्च किया है। सैंट्रो को पिछले साल 23 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। नया एनिवर्सरी एडिशन नई हुंडई सैंट्रो के मिड-स्पेक स्पोर्ट्ज वेरिएंट में उपलब्ध है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ आता है। हुंडई सैंट्रो एनिवर्सरी एडिशन में गन मेटल ग्रे व्हील कवर और स्पोर्टी ब्लैक पेंटेड डोर हैंडल्स और एक्सटीरियर में ORVMs दिए हैं।

ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके अलावा इसमें ब्लैक इंटीरियर के साथ फ्रंट एसी वेंट्स पर एक्वा टील इंसर्ट्स, संशोधित फैब्रिक अपहोलस्ट्री दी है। इसके अलावा कार में कई सारी एक्सेसरीज जैसे ग्लॉसी ब्लैक रूफ रेल्स, एनिवर्सरी एडिशन एम्बलेम, रियर क्रोम गार्निश और साइड बॉडी मॉल्डिंग दी है। डाइमेंशन के मामले में Hyundai Santro की लंबाई 3610 mm, चौड़ाई 1645 mm, ऊंचाई 1560 mm, व्हीबेस 2400 mm है। इंजन और पावर की बात की जाएत Hyundai Santro में 1.1 लीटर का 4 सिलेंडर वाला SOHC पेट्रोल इंजन है जो कि 69 Ps की पावर और 10.1 kg.m का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

इसरायली कंपनी ने खोज निकला डीजल या गैस से नहीं बल्कि इस प्राकृतिक दें से गाडी चलने का तरीका

क्या होता है वाहनों में ABS और EBS सिस्टम , जाने

दिवाली में निसान किक्स में लूट लो ऑफर, मिलेगी लाखो की छूट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -