ह्युंडे जल्द ही भारत में अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस शानदार कार का नाम है कोना। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को मारुति विटारा ब्रेजा तथा फोर्ड इकोस्पोर्ट से मुकाबले के लिए बाजार में उतारा जा सकता है।
बता दे कि कोना एक पर्यटक स्थल का नाम है, जो हवाई में है। बताया जा रहा है कि इस साल जून में होने वाले न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो तथा सितंबर में फ्रेंकफर्ट में आयोजित होने वाले मोटर शो में इस एसयूवी को पेश कर सकती हैं।
खासियत-
1.कोना को i20 के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
2.इस कार को टुसॉन तथा सैंता-फे से भी ज्यादा एग्रेसिव तरीके से बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ह्युंडे की क्रेटा भी बाजार पर अच्छी पकड़ बना चुकी है।
3.अगर इंटरनेशनल मार्केट कोना का मुकाबला निसान की ज्यूक से होगा।
4.इस कार को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे ऑस्ट्रेंलिया और फिर भारत में लॉन्च किया जाएगा।
5.भारत में कोना को 1.4-लीटर के डीजल इंजन तथा 1.6 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में ह्युंडई और फोर्ड मोटर ने मारी बाजी, रेनो टॉप 10 में
इस सेकेंड हैंड कार की कीमत हैं रोल्स रॉयल से भी ज्यादा, जाने क्या हैं राज
2020 तक विदेश की सड़को पर दौड़ेगी महिंद्रा की नयी स्कॉर्पियो
भारत में सिर्फ 30 पर्सेंट रीकॉल्ड डीज़ल कारों को ठीक कर पाई है फॉक्सवैगन