वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया 2020 तक 8 नए प्रोडक्ट्स भारत में पेश करेगी। इसकी जानकारी हुंडई ने दी है। सीओल, साउथ कोरिया में हुई नेशनल डीलर कॉन्फ्रेंस के दौरान हुंडई मोटर इंडिया के MD और CEO वाई के कू ने कहा कि मार्किट में अपनी लीडरशिप और ग्रोथ को मजबूती देने के लिए, कंपनी अगले चार साल भारत में 8 नए मॉडल पेश करेगी।
साल 2018 में होने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी अपनी नई हाइब्रिड कार IONIQ को पेश करेगी। जबकि साल 2019 के फर्स्ट हाफ में कंपनी एक और नई सब-4 मीटर SUV को भी भारत में लॉन्च करेगी। अभी हाल ही में हुंडई ने आल न्यू ग्रैंड आई 10 को लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से यह पहली कार थी जिसे डिजिटल प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल नई ग्रैंड आई 10 को मार्किट में काफी अच्छी बिक्री है।
इस बीच कंपनी तीन नए मॉडल लाएगी जोकि नए सेगमेंट में उतारे जायंगे। जबकि पांच एकदम अपग्रेड मॉडल होंगे। इतना ही नहीं कंपनी माइल्ड, फुल हाइब्रिड, ऑटोमैटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन और टर्बो गैसोलीन इंजन भी भारत के लिए पेश करेगी।
नई ऑडी ए3 नए जमाने की कार, जो कर रही है लोगों को दिवाना
गूगल ने लगाया उबर पर चोरी का आरोप, दोनों की दोस्ती में पड़ी दरार