विश्व की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक हुंडई ने अपनी कारों के इंजन में खराबी के चलते चीन में अपनी 43764 कारों को वापस मंगवाया है. ये खबर अभी हाल ही में गुणवत्ता नियंत्रक नियामक ने रविवार को दी है.
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ़ क़्वालिटी सुपरविजन इंस्पेक्शन एन्ड क़्वारन्टाइन के अनुसार, हुंडई की जो कारें वापस मंगाई जायेगी. उनमे सैंटा फे मॉडल की 2 .4 लीटर थीटा जीडीआई इंजन वाली 29 नवम्बर, 2012 से 30 नवंबर, 2013 के बीच निर्मित कारें शामिल है.
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक हुंडई इन कारों के इंजन में उत्पादन के दौरान रह गई खराबी के चलते वापस मंगा रही है. इन कारों के इंजन में ईंधन के प्रवाह में रुकावट के कारण इंजन बंद होने की शिकायते आ रही थी.
कम्पनी इन कारों के त्रुटिपूर्ण उपकरणों को बिना किसी शुल्क के बदलेगी. कम्पनी 31 जुलाई से कारें वापस मंगाना शुरू करेगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी फोर्ड ने अपनी हजारों कारों को वापस बुलाया है ताकि उनमे आई परेशानी को ठीक किया जा सके.
नई रणनीति के तहत जनरल मोटर्स ने शुरू किया शेवरले बीट का एक्सपोर्ट
सिर्फ तीन दिनों में ही मेड इन इंडिया 'जीप कंपास' को मिली 1000 से ज्यादा बुकिंग
'मारुती सुजुकी बलेनो' बनी अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली नई कार