हुंडई भारत में नहीं करेगी i10x मॉडल को लांच

हुंडई भारत में नहीं करेगी  i10x मॉडल को लांच
Share:

नई दिल्ली. हुंडई ने अपने कार मॉडल को लेकर नया अपडेट दिया है. हुंडई मोटर इंडिया की भारतीय बाजार में ग्रेंड i10 के क्रॉस वेरियंट को लांच करने की कोई प्लानिंग नहीं है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, कंपनी ने इस प्लानिंग को यह कह कर कुछ समय के लिए टाल दिया गया है कि हुंडई ग्रैंड i10X की फैक्ट्री फिटेड क्रॉसओवर के लिए अतिरिक्त समय और फाइनेंस की जरूरत है. यह भी बता दे कि हुंडई का यह मॉडल क्रॉस वेरियंट हैचबेक इस समय इंडोनेशिया में बिक रही है. यह स्टैंडर्ड मॉडल से बिलकुल अलग है. इसमें ब्लैक बॉडी क्लेडिंग, बम्पर अर्मर, फॉक्स ड्यूल और रेड एस्सेंटस भी दिए गए है. इसमें एलाय व्हील्स के भी अलग सेट्स लगाए गए है.

यदि हुंडई की नई क्रॉस ओवर मॉडल लांच हो गया होता तो इसका कॉम्पिटिशन फिएट अवेंचुरा और फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो से होता. इसके विपरीत दूसरी ऑटो मोबाईल कम्पनी मारुती सुजुकी अपना अगला लांच कर सकती है. कंपनी 2018 में हैचबेक थर्ड जनरेशन स्विफ्ट को ऑटो एक्सपो में लांच कर सकती है. यह मारुती की सबसे पसंदीदा कार है, अब तक इसकी 15 लाख से अधिक यूनिट बिक चुकी है.

जब मार्केट में नई स्विफ्ट लांच होगी तब संभावना है यह मार्केट में धूम मचा दे. नई स्विफ्ट का A-पिलर फुली ब्लैक्ड आउट और C-पिलर मारुति के टू-टोन पेंट जॉब ऑप्शन के साथ दिया जा सकता है. साथ ही इसमें डिजायर जैसी LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और LED हैडलैंप्स के साथ LED टेल लैंप्स वाली चौड़ी फ्रंट ग्रिल दी जा सकती है.

ये भी पढ़े

रेनॉल्ट कैप्चर और रेनॉल्ट डस्टर, कौन है बेस्ट

ऑडी ला सकती है भारत में इलेक्ट्रिक कार

नितिन गडकरी ने दी ऑटोमोबाइल कंपनियों को चेतावनी

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -