दक्षिण कोरियाई की जानी मानी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी नई कार एक्सेंट का फेसलिफ्ट वर्जन लांच कर दिया हैं।। इसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 5.38 लाख से 8.42 लाख रुपये के बीच रखी गई हैं।
क्या कहती है कंपनी-
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक वाई. के. कू ने कार्यक्रम में नई एक्सेंट को पेश किया। उन्होंने कहा कि ‘नई कार में सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखा कर बनाया गया है। आराम के लिहाज से इसके इंटीरिअर और लुक और सुरक्षा की दृष्टि से डेटाइम एलईडी, ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स से कार को लैस रखा गया है।
खूबियां-
1.नई एक्सेंट को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल, दोनों वैरिअंट्स में उतारा है।
2.5 रंगों में पेश की गई यह कार पेट्रोल में 6 वैरिअंट और डीजल में 5 वैरिअंट में उपलब्ध है।
3.इसके पेट्रोल संस्करण के 6 मॉडल्स की दिल्ली के शोरुम में कीमत 5.38 लाख रपये से 7.09 लाख रुपए तक है।
4.डीजल संस्करण के 5 मॉडलों की कीमत 6.28 लाख से 8.42 लाख रुपये के बीच है।
5.नई एक्सेंट में ड्यूल टोन डैशबोर्ड, 7-इंच टचस्क्रीन इनफोटेन्मेंट दिया गया है।
6.सभी वैरिअंट्स में ड्यूल एयरबैग्स तो दिए गए हैं, लेकिन बेस वैरिअंट को एबीएस से वंचित रखा गया है, जो कि पिछली एक्सेंट में मौजूद था।
7.बूट कपैसिटी में कोई बदलाव न कर इसे 407 लीटर रखा गया है।
8.1.2-लीटर कापा 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 82 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है।
9.यह 4000 आरपीएम पर 114 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
10.कंपनी का दावा है कि एक्सेंट पेट्रोल पर 20.14 kmpl व ऑटोमैटिक वर्शन पर 17.36 kmpl का माइलेज देगी।
11.डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर- यू2सीआरडीआई इंजन है, जिसे 1.1-लीटर यूनिट इंजन से रिप्लेस किया गया है।
12.यह अधिकतम 74 बीएचपी का पावर व 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके लिए कंपनी ने 25.4 kmpl माइलेज का दावा किया है।
दिल्ली में जून से शुरु होगी Driverless मेट्रो
फॉक्सवैगन ने रशिया में ऑडी Q5 की 2340 यूनिट्स को किया रिकॉल
वर्ष 2027 तक हार्ले डेविडसन लॉन्च करेगा 100 नई बाइक्स
मारुति सुजुकी की नई डिजायर की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च