'मुझे सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा', मशहूर एक्टर ने क्यों दिया ऐसा बयान?

'मुझे सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा', मशहूर एक्टर ने क्यों दिया ऐसा बयान?
Share:

जाने माने मशहूर भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री के वो स्टार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. आज वो जिस भी मुकाम पर अपनी मेहनत एवं टैलेंट के दम पर हैं. लेकिन कुछ वर्ष पहले वो इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने स्वयं की तुलना सुशांत सिंह राजपूत से कर डाली थी. उन्होंने कहा था कि मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है. वहीं अब अपने एक इंटरव्यू के चलते खेसारी ने इस पर बात की तथा बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहना पड़ा था. 

इंटरव्यू के चलते खेसारी से पूछा गया कि 'आपने कहा था कि मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है. क्या हुआ था, आपने ऐसा क्यों कहा था?' इस पर उन्होंने कहा- वो बचपना था मेरा. मैं मैच्योर नहीं था. मेरे साथ बहुत सारी चीजें चल रही थीं. मुझे कहीं से कोई सपोर्ट ही नहीं प्राप्त हो रहा था. उस बीच में मेरे ऊपर एक पथराव हो गया था. हाजीपुर से थोड़ा सा आगे एक जगह था. वहीं पे मेरा शो था. कुछ पॉलिटिकल चीजें थीं तथा कंपलीटली मुझे मार दिया गया था. जिस गाड़ी में मैं बैठा था उस गाड़ी का एक भी शीशा और एक भी गेट अस्थिर नहीं था. कंपलीटली उस गाड़ी से नीचे में रौद के तथा अपना शर्ट फाड़ के भीड़ का हिस्सा बन के भागा.' खेसारी ने कहा कि 'ये हमला किसने कराया था. मुझे नहीं पता, क्योंकि मेरे पास कोई सबूत नहीं था.'

खेसारी लाल से जब पूछा गया कि क्या आप पर इंडस्ट्री के किसी स्टार ने हमला कराया? जवाब में उन्होंने कहा कि 'एक कलाकार दूसरे कलाकार पर हमला नहीं करा सकता. तथा लोग होंगे जिन्होंने ये कराया होगा. लेकिन हमले के पश्चात् लिट्टी-चोखा बेचने वाले आदमी के लिए एक दिन के लिए पूरा बिहार बंद रहा. मैं उस दिन समझ गया कि मैं बिहार के लोगों के लिए क्या हूं.' खेसारी से ये भी पूछा गया कि भोजपुरी फिल्मों का नंबर वन स्टार कौन है? आप या पवन सिंह? इस पर उन्होंने कहा कि 'मैं अपनी प्रशंसा कैसे करूं. ये आप जनता से पूछिए.'  

शत्रुघ्न सिन्हा की हुई सर्जरी? बेटी सोनाक्षी को लेकर दी ये प्रतिक्रिया

अवनीत कौर संग KISS पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- 'वो हमारे बीच नहीं हुआ था'

तो इस कारण हुआ था रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ब्रेकअप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -