गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुई बस दुर्घटना के पश्चात् राज्य भर में प्रशासनिक अमला एक्शन मोड में है। बसों के परमिट-फिटनेस आदि की तहकीकात की जा रही है, हाईवे किनारे पसरे अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। इसकी वजह से किसी भी हादसे की आशंका को समाप्त किया जा रहा है। हाईवे किनारे पसरे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई राजगढ़ जिले में भी की जा रही है।
शुक्रवार को उसी क्रम में राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं एसपी धर्मराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस वा प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में राजगढ़ जिले के ब्यावरा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे आगरा-बॉम्बे रोड पर मौजूद बाजार के किनारे लगी ट्रकों के साज-सज्जा की दुकानों के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। दुकानदारों समेत जनप्रतिनिधियों में भी विरोध देखने को मिला। उक्त कार्यवाई के चलते ब्यावरा क्षेत्र से कांग्रेस के दो पूर्व MLA रामचंद्र दांगी तथा पुरुषोत्तम दांगी भी मौके पर पहुंच गए।
वही अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर कलेक्टर की उपस्थिति में पूर्व MLA रामचंद्र दांगी तथा एसपी धर्मराज मीणा के बीच तीखी बहस भी हुई। उक्त क्षेत्र में हादसा होने और न होने की बात को लेकर एसपी पूर्व MLA से बहस करते हुए दिखाई दिए। उन्हें शासकीय कार्य में बाधा पैदा करने जैसे नियमों की धौंस भी दे डाली। ऐसे शब्दों को सुनकर पूर्व MLA और भड़क गए। बातों ही बातों में नोंकझोंक बढ़ गई। पूर्व MLA ने यह भी बोल दिया कि बनवा दीजिए मुझ पर केस। विधायक रहा हूं कोई उठईगिरा नहीं हूं।
उत्तर भारत में और भी तीखे होंगे ठंड के तेवर, IMD ने कहा- 9 जनवरी तक कोई राहत नहीं
अब अरुणाचल प्रदेश में हिमाकत नहीं कर पाएगा चीन, बॉर्डर पर BRO ने कर दिया तगड़ा काम