नई दिल्ली: सूरत की एक कोर्ट द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन पश्चात् राहुल गांधी शुक्रवार को संसद में मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी बैठक ख़त्म होने के पश्चात् बाहर निकले राहुल गांधी सीढ़ियों पर खड़गे के साथ नजर आए। इस के चलते राहुल गांधी ने कहा, "अगर मैं आपको अभी छूता हूं, तो वे कहेंगे कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं। क्या आपने देखा है?"
दरअसल, बृहस्पतिवार को सूरत की एक कोर्ट ने मोदी सरनेम पर मानहानि वाले मुकदमे में राहुल गांधी को दोषी करार दिया तथा दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई। सर्वोच्च न्यायालय के बयान का हवाला देते हुए कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी में कोई सुधार नहीं आया है। ऐसे में सख्त सजा मिलनी आवश्यक है। अब दो वर्ष कैद की सजा मिलने के तुरंत पश्चात् उन्हें जमानत तो मिल गई और 30 दिन के अंदर हाई कोर्ट में जाने के रास्ते भी खुल गए हैं मगर, उनकी सांसदी पर खतरा मंडरा रहा है।
UNFORTUNATELY, the video epitomises what ‘Gandhi’s’ think of senior leaders like @kharge.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) March 18, 2023
It is highly condemnable that @RahulGandhi uses somebody as his TISSUE PAPER!
This Humiliation to a Kannadiga can not be forgiven. pic.twitter.com/vhgOMtFaFo
वही इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्षी दलों के साथ बैठक के पश्चात् राहुल गांधी अपनी मां सोनिया और खड़गे के साथ पैदल चलते दिखाई दिए। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी खड़गे को संभालते हैं तथा बोलते हैं कि अगर मैं आपको अभी छूता हूं तो वे लोग बोलेंगे कि मैं आपकी पीठ पर नाक पोंछ रहा हूं। क्या आपने भी देखा कि मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं?" बता दें कि राहुल गांधी की 'नाक पोंछने' वाली टिप्पणी भाजपा के लिए थी, जिसने हाल ही में राहुल गांधी और खड़गे का वीडियो शेयर किया था। कर्नाटक बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया हैंडल पर जारी वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल गांधी ने खड़गे की पीठ पर हाथ रखा, बीजेपी ने इस पर कैप्शन दिया है कि राहुल गांधी ने खड़गे को 'टिशू पेपर' के रूप में उपयोग किया है।
'राहुल गांधी अपराधी नहीं तो सात बार जमानत पर क्यों?': नरोत्तम मिश्रा
'भारत साल 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है': PM मोदी