पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के मनियारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की 16 साल की नाबालिग लड़की का पिछले 24 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद नाबालिग की मां ने गांव के ही एक 45 वर्षीय मौलाना को नामजद करते हुए मनियारी थाने में शिकायत दी।
रिपोर्ट के अनुसार, मनियारी पुलिस ने शनिवार (28 दिसंबर) की शाम मौलाना के घर बरियापुर से किशोरी को बरामद कर मौलाना को अरेस्ट कर लिया। नाबालिग पीड़िता उस मौलाना के पास इस्लाम की तालीम लेने जाया करती थी, लेकिन मौलाना की नियत अपनी ही छात्रा पर बिगड़ गई थी। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि 27 दिसंबर को किशोरी की मां ने अपनी बेटी के अपहरण की लिखित शिकायत दी थी।
नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि 24 दिसंबर की शाम मेरी पुत्री घर से कॉपी खरीदने का कहकर चौक के लिए निकली थी। लेकिन, जब बेटी बहुत देर तक घर नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू की, गई मगर वह कहीं नहीं मिली। कुछ लोगों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि बच्ची को गांव के ही मौलाना के साथ जाते हुए देखा गया है। जब मौलाना को फोन किया गया, तो उसने कबूल कर लिया कि लड़की उसके पास है, लेकिन वो नाबालिग बच्ची से निकाह की बात कहने लगा।
पीड़िता की माँ ने पुलिस को बताया कि, मौलाना ने कहा कि ''तुम्हारी लड़की मेरे पास है, मैं उससे निकाह करूँगा।'' लेकिन उसने बेटी से अपनी माँ की बात नहीं कराई। जब पीड़ित परिवार शादीशुदा मौलाना के घर पर इसकी शिकायत लेकर पहुंचा, तो मौलाना के परिजनों ने ये कहकर टाल दिया कि दो दिन का वक़्त दीजिए, हम आपकी लड़की को आपके पास पहुंचा देंगे।
नाबालिग की माँ ने पुलिस को बताया कि, मुझे डर है कि मेरी बच्ची के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। इसके बाद शिकायत दर्ज कर आरोपी मौलाना पर कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि मौलाना को रविवार को अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया जाएगा। वहीं, लड़की को महिला अभिरक्षा में रखा गया है।