'गलती मैंने की, PM मोदी पर ना निकालें अपना गुस्सा...', परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज से मांगी माफी

'गलती मैंने की, PM मोदी पर ना निकालें अपना गुस्सा...', परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज से मांगी माफी
Share:

राजकोट: गुजरात की राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला ने एक बार फिर इस समुदाय से माफी मांगी है। जसदन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रूपाला ने कहा, ‘गलती मैंने की थी, सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था, मैंने क्षत्रिय समुदाय के बीच में जाकर क्षमा याचना की, उन्होंने मुझे प्रतिसाद भी दिया। किन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किस लिए?' 

परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समुदाय से कहा, 'आप अपने राष्ट्र के योगदान को याद करें, भाजपा के विकास में भी आपका बड़ा योगदान याद रहा है। 18 घंटे काम कर करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जब देश के अतिरिक्त कुछ ना सोच रहे हों, 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार समझते हों, प्रधानमंत्री मोदी की विकास यात्रा में अनेक क्षत्रिय साथ रहे हैं, तो उनका विरोध मेरी वजह से क्यों? मेरी गलती मैं स्वीकार करता हूं। किन्तु प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ क्षत्रिय समुदाय को खड़ा कर देना मुझे सही नहीं लगता। प्रधानमंत्री के खिलाफ दर्शाए जा रहे आक्रोश को लेकर पुनर्विचार करें।' हालांकि, भाजपा के डैमेज कंट्रोल के तमाम प्रयासों के बाद भी गुजरात, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान जैसे प्रदेशों में क्षत्रिय समुदाय में गुस्सा कम होता नहीं नजर आ रहा है। बीते कुछ सप्ताहों में इन प्रदेशों में बीजेपी के खिलाफ समुदाय की तरफ से नियमित विरोध प्रदर्शन देखा गया है। बताया जाता है कि बीजेपी का कोर वोट बैंक राजपूत पहले दो चरण में मतदान केंद्रों से दूर रहे। बता दें कि क्षत्रिय समुदाय के निरंतर विरोध के बाद भी परषोत्तम रूपाला ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया। उसके पश्चात् से गुजरात में क्षत्रिय समुदाय धर्म रथ निकालकर, भगवे झंडे के साथ भाजपा के सभी उम्मीदवारों का विरोध कर रहा है।

क्षत्रिय पुरुष भाजपा की सभाओं में पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं। क्षत्रिय महिलाएं रूपाला के विरोध में उपवास कर रही हैं। रूपाला ने सभा के चलते कहा, 'मैं यहां आप सभी नेताओं से आग्रह करता हूं कि आप क्षत्रिय समुदाय के नेताओं के साथ समझ का एक नया पुल बनाने का प्रयास करें। मैं चुनाव की वजह से यह अपील नहीं कर रहा हूं। यह जीत और हार के बारे में भी नहीं है। यह हमारे सामाजिक जीवन के ताने-बाने को छूने वाला विषय है। मैं क्षत्रिय समाज से अनुरोध करता हूं कि इसे राजनीति से दूर रखें।' परषत्तम रूपाला पाटीदार समुदाय से आते हैं। ब्रिटिश शासन के चलते पूर्व क्षत्रिय शासकों के खिलाफ कथित टिप्पणियों के पश्चात् समुदाय उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सोशल मीडिया पर 23 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रूपाला को राजकोट में एक दलित समारोह में बोलते हुए दिखाया गया। वीडियो में उन्हें कथित तौर पर यह बोलते हुए सुना गया, 'अंग्रेजों ने हम पर राज किया।।।उन्होंने हमें सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजा भी झुक गये। उन्होंने (राजाओं ने) उनके (अंग्रेजों) साथ रोटियां तोड़ीं और अपनी बेटियों की शादी उनसे की। मगर हमारे रुखी (दलित) समुदाय ने न तो अपना धर्म बदला तथा न ही अंग्रेजों के साथ दोस्ताना संबंध स्थापित किए, जबकि उन पर सबसे अधिक अत्याचार हुआ।' उनके इस बयान पर क्षत्रिय संगठनों ने उग्र रोष जताया।

जबलपुर में हुए कबाड़ गोदाम ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन, मालिक के भाई के घर चला बुलडोजर

झारखंड में पकड़ी गईं 420 अवैध शराब की बोतलें, पुलिस के आते ही फरार हुए मां-बेटे

डायल-112 के ड्राइवर के बेटे की सरेआम हत्या, पहले पीटा फिर तेजाब पिलाया और...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -