नई दिल्ली : स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में एप्पल का कोई मुकाबला नहीं है. इस साल जरूर आईफोन 7 की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस ने पहले ही ऐसी रिकॉर्ड बनाये है जो किसी अन्य कंपनी के लिए तोडना आसान नहीं होगा. लेकिन यह काम एप्पल के लिए बहुत आसान है इसीलिए एप्पल ने अगले स्मार्टफोन की तैयारी ऐसी की है जो पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगा.
आईफोन अब एप्पल अपना नया स्मार्टफोन 2017 में आईफोन 8 लांच करने की तैयारी में है. माना ये जा रहा है की आईफोन 8 में न्यू डिजाइन लैंग्वेज, AMOLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग और 3डी कैमरा तकनीक जैसे कई फीचर जोड़ें गए हैं. केजीआई सिक्योरिटिज के मुताबिक एप्पल वर्ष 2017 में आईफोन-8 के तीन मॉडल लांच करने जा रही है.
केजीआई के मुताबिक एपल का यह ब्रांड मुनाफे के मामले में मिसाल पेश कर सकता है, जिसकी तुलना आईफोन-6 से भी नहीं की जा सकेगी. केजीआई के मुताबिक अगले साल करीब 125 से 150 मिलियन आईफोन-8 की बिक्री का अनुमान है.
Gigabyte AERO 14 लैपटॉप के फीचर्स आये सामने