नवादा: बिहार के नवादा से एक बड़ी घटना सामने आ रही है यहाँ तिलैया जंक्शन के सूचना पट पर 50 लाख रंगदारी का धमकी भरा पत्र प्राप्त होने से हंगामा मच गया है। जिसमें बड़े बाबू और गेटमैन की हत्या की बात लिखी है। धमकी भरी चिट्ठी रेल अधीक्षक गया के नाम पर लिखी गई है। स्टेशन मास्टर को ये पत्र प्रातः 6 बजे मिला था। जिसके पश्चात् पुलिस को मामले की खबर दी गई है।
मगर इस धमकी भरी चिट्ठी में शालीनता एवं शिष्टाचार का पूरा ख्याल रखा गया। धमकी भरी चिट्ठी कुछ इस अंदाज में लिखी गई थी सेवा में... श्रीमान रेल अधीक्षक महोदय- से सविनय निवेदन है कि 50 लाख रूपया हमें चाहिए नहीं तो बड़ा बाबू को गोली मार दिया जाएगा तथा गेटमैन को मरा दिया जाएगा अगर जिंदगी चाहिए तो तिलैया नदी पुल के पास पैसा पहुंचा देना है। मांग करने वाले मखन दादा।
धमकी भरी चिट्ठी प्राप्त होने के पश्चात् जीआरपी, आरपीएफ सहित वरीय अफसरों को तत्काल सचूना दी गई है। और जीआरपी ने तहकीकात भी आरम्भ कर दी है। पुलिस को पहली नजर में पूरा मामला सामान्य विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। इस मामले की सूचना नरहट थानाध्यक्ष को भी दे दी गई है। जिन्होने मौके पर पहुंच कर दौरा किया।
CM धामी के बाद अब इन मंत्री को मिली धमकी, G-20 बैठक से पहले की ये खौफनाक मांग
'राहुल गांधी को नहीं मिल रहा जनता का समर्थन..', कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने किया स्वीकार
कोरोना ने फिर मचाया हड़कंप, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस