अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे CM शिवराज सिंह चौहान, यह है कारण

अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे CM शिवराज सिंह चौहान, यह है कारण
Share:

भोपाल: देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन का काम आरम्भ होने वाला है लेकिन उससे पहले कई नेताओं ने बयान देना शुरू कर दिया है। अब इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान दिया है। आज यानी सोमवार को उन्होंने कहा है कि, 'उन्होंने तय किया है कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।' जी दरअसल आज ही शिवराज सिंह ने कहा कि, 'कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मैंने तय किया है कि वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, पहले बाकी को लगे और फिर अपना नंबर आए। जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है, उन्हें लग जाए और बाद में अपना नंबर आए।'

वैसे हम आप सभी को यह भी बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ प्राथमिकताएं तय की गई हैं। इनमे सबसे पहले कोरोना वैक्सीन हेल्थ वर्कर को लगेगी। उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर को और उसके बाद 50 से अधिक उम्र वाले लोगों और गंभीर बीमारी वाले लोगों को। कहा जा रहा है शुरू में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगने वाली है। वैसे आप जानते ही होंगे बीते रविवार को ही देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है।

इस लिस्ट में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है। जल्द ही देशव्यापी वैक्सीनेशन का प्रोग्राम भी आरम्भ होने के बारे में कहा जा रहा है। जैसे ही वैक्सीन का एलान हुआ वैसे ही कई बयान सामने आए हैं जो कुछ वैक्सीन को लगवाने के संबंध में हैं तो कुछ ना लगवाने के। अभी बीते शनिवार को ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि, 'वो बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उन्हें इसपर भरोसा नहीं है।'

सलमान पर भड़कीं अली गोनी की बहन, कहा- 'जब राखी ने श्राप दिया, गालियां दी...'

दिल्ली कोर्ट ने गैंगस्टर सुख भिखारीवाल को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, सचिन पायलट ने भाजपा और RSS को घेरा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -