विदिशा: मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट की भोजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को भरे मंच से धमकी दी है। इस दौरान मंच पर भाषण दे रहे पूर्व सीएम और विदिशा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने भी पुलिस अधिकारी पर अपनी नाराजगी जाहिर की। हालाँकि, उन्होंने कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा। लेकिन पटवा का पुलिस अधिकारी को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा थाना प्रभारी को कह रहे हैं "ऐसी जगह फिकवाऊंगा, समझ आ जाएगा" थाना प्रभारी ने बस 10 बजे प्रचार बंद करने को कहा था @ECISVEEP pic.twitter.com/wWQpkCRtOR
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 3, 2024
वीडियो में आप सुन सकते हैं कि भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा की बुरी तरह थाना प्रभारी पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं। सार्वजनिक तौर पर जनसभा में हजारों की तादाद बैठी जनता के सामने पटवा, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़कते हुए ट्रांसफर करने की धमकी दे रहे हैं। दरअसल, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने नियमों को हवाला देकर रात 10 बजे प्रचार बंद करने को लेकर साउंड बंद करने के लिए कहा था, कथित तौर पर, उन्होंने शिवराज सिंह का माइक बंद कर दिया था। जिसके बाद शिवराज ने कहा था कि, अभी 10 मिनट बाकी हैं, लेकिन अधिकारी नहीं माने।
जिसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अधिकारी पर नाराजगी प्रकट की। लेकिन, विधायक सुरेंद्र पटवा अपना आपा खो बैठे। मंच से भाजपा विधायक अंगुली दिखाते हुए थाना प्रभारी को धमकाते हुए कहने लगे कि, ''ऐसी जगह फिकवाऊंगा.., समझ में आ जाएगा।'' गरमा गर्मी का माहौल देख स्टेज पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने बात संभाली और भाजपा MLA को नीचे उतरने से रोका। वहीं, दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान भाषण देते रहे, उन्होंने भी गुस्साए पटवा को शांत कराने का प्रयास किया।
नशाखोरी पर असम राइफल्स का बड़ा एक्शन, साढ़े चार करोड़ की ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार