नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। इस कड़ी में AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि BJP चुनाव के बाद झुग्गीवासियों की जमीनें उद्योगपतियों को बेचने की योजना बना रही है।
केजरीवाल ने विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आजकल BJP वालों को झुग्गीवासियों से अचानक बड़ा प्यार हो गया है। लेकिन यह प्यार आपसे नहीं, आपके वोटों से है। अगर आपने गलती से गलत बटन दबा दिया, तो चुनाव के बाद यही लोग आएंगे और आपकी जमीनों को अडानी-अंबानी को दे देंगे।" रामायण की एक घटना का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, "रामलीला में भगवान राम वनवास में जाते हैं। लक्ष्मण सीता मां की रक्षा करते हैं। तभी रावण सोने के हिरण का वेश बनाकर आता है। जैसे ही लक्ष्मण वहां से हटते हैं, रावण सीता मां का हरण कर लेता है। BJP भी रावण की तरह है। चुनाव के बाद आएगी और आपकी जमीनें छीन लेगी। लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं, मैं बुलडोजर के सामने लेट जाऊंगा और आपकी जमीन नहीं जाने दूंगा।"
BJP ने केजरीवाल के इन आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल को "चुनावी हिंदू" करार दिया। उन्होंने कहा, "केजरीवाल को रामायण का सही ज्ञान नहीं है। उनकी दादी कहती थीं कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बनना चाहिए। वे दिल्ली की सारी जमीन वक्फ बोर्ड को देना चाहते हैं। ये वही हैं जिन्होंने 10 साल तक हिंदू पुजारियों की सुध नहीं ली और रोहिंग्याओं का समर्थन किया। यह व्यक्ति सनातन धर्म, हिंदुओं और देश की एकता के खिलाफ है।"
प्रदीप भंडारी ने केजरीवाल और उनके बयानों को "चुनावी स्टंट" बताते हुए कहा कि जनता अब उनके एजेंडे को समझ चुकी है। चुनावों के नजदीक आने के साथ ही दोनों दलों के बीच यह आरोप-प्रत्यारोप और तीखे होते जा रहे हैं। दिल्ली की जनता अब इस जुबानी जंग के बीच किसे समर्थन देती है, यह आने वाले वक्त में साफ होगा।