टेक जगत की जानी मणी कंपनी एप्पल ने पिछले दिनों अपने दो नए स्मार्टफोन iPhone XS और iPhone XS Max लॉन्च किए थे. वहीं आज से दुनियाभर में ये बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो चुके है. आपको बता दें कि अब इसका लग्जरी वेरियंट आया है. यह रूसी ब्रैंड कैवियर द्वारा तैयार किया गया है.
LENOVO के इस फ़ोन का कैमरा होगा इतना खास, इस दिन देने जा रहा है दस्तक
आपको बता दें कि कैवियर कस्टमाइज्ड आईफोन्स के लिए प्रसिद्द है. इस बार कंपनी ने अपनी टॉप लाइनअप मैक्सिमम फाइन गोल्ड रियर पैनल में आईफोन XS मैक्स को शामिल किया है. इस सेगमेंट वाले फोन्स में 150 ग्राम बेहद कीमती मेटल होता है. आपको बता दें कि कंपनी द्वारा बनाए गए iPhone XS Max में मैक्सिमम इनविन्सिबल शामिल है जिसके रियर को बनाने में 1 मिलीमीटर कठोर टाइटेनियम का इस्तेमाल हुआ है. आपको बता दें कि इसकी कीमत 5,500 डॉलर (करीब 3,99,300 रुपये) है.
जल्द आने वाला है 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कौन-सी कंपनी कर रही है तैयारी
अब बात करते हैं लिस्ट में शामिल अगले वेरियंट की तो अगला वेरिएंट है मैक्सिमम अल्ट्रालाइट. जिसे 5,200 डॉलर (करीब 3,77,500 रुपये) में एप खरीद सकते है. वहीं सबसे महंगा वेरिएंट है मैक्सिमम डायमंड्स का. जिसकी कीमत है 9,800 डॉलर (करीब 7,11,500 रुपये).इस वेरियंट के रियर पैनल पर 400 डायमंड्स लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
LENOVO के इस फ़ोन का कैमरा होगा इतना खास, इस दिन देने जा रहा है दस्तक
जल्द आने वाला है 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कौन-सी कंपनी कर रही है तैयारी
Whatsapp बनने जा रहा है और भी ख़ास, यूजर्स बिताएंगे लंबा समय, मिलने जा रहा है यह फीचर