अपनी जान देकर बचाई जिंदगी

अपनी जान देकर बचाई जिंदगी
Share:

नई दिल्ली। विदेशी सेवा संस्थान में एक आईएएस अफसर की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई। यह संस्थान दिल्ली में है। दरअसल बेर सराय क्षेत्र में स्थित इस संस्थान में जिस अधिकारी का शव संदिग्ध हालत में मिला उनकी पहचान आशीष दहिया के तौर पर की गई है। दरअसल आशीष दहिया हरियाणा स्थित सोनीपत के निवासी थे।

उन्हें लेकर जानकारी सामने आई है कि वे अपने मित्रों के साथ ही बेगसराय स्थित स्विमिंग पूल में थे। जब वे पूल साईड पर थे इसी दौरान एक महिला अधिकारी का पैर स्विमिंग पूल में फिसल गया। वह पूल में गिर गई और फिर डूबने लगी। ऐसे में उसे बचाने के लिए अधिकारी आशीष दहिया सहित कई और लोग कूद गए।

महिला अधिकारी को तो बचा लिया गया लेकिन इसी बीच यह जानकारी मिली कि आशीष नज़र नहीं आ रहे। आशीष की तलाश की गई। मगर आशीष का शरीर पानी में तैरने लगा। आशीष को आपातकालीन उपचार दिया गया और फिर उन्हें फोर्टिज चिकित्सालय में चिकित्सकों के पास ले जाया गया मगर इसी दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना को लेकर मर्ग कायम कर लिया है। औपचारिकताओं के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया।

वैशाली के लोजपा सांसद के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

पाकिस्तानी वकील ने कहा ICJ जाधव को न कभी बरी करेगी और न रिहा

स्वाधीन भारत को गढ़ने में पंडित जवाहरलाल नेहरू की थी महत्वपूर्ण भागीदारी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -